दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिलहाल परिवार सहित छुट्टियां मना रहे हैं. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थीं हार्दिक एशिया कप के जरिए क्रिकेट मैदान में वापसी करेंगे इस टूर्नामेंट में वो बिल्कुल नए लुक में नजर आएंगे इससे जुड़ी एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. जिसमें वो नई हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं और पास में उनके स्टाइलिस्ट आलिम हकीम खड़े हैं, जिनके हाथ में एक फोन है, जिससे वो हार्दिक की तस्वीर ले रहे हैं. वहीं, हार्दिक कुर्सी पर बैठे हैं और उन्होंने आंखों पर डार्क शेड के ग्लास लगाए हुए हैं.हार्दिक पंड्या इस नए लुक में शानदार नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में कैंची की इमोजी लगाई हैं.पंड्या ने जब से चोट के बाद मैदान पर वापसी की है, तब से वो जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल में कप्तानी करते हुए डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस को चैम्पियन बना दिया वहीँ आईपीएल में उन्होंने 400 से अधिक रन भी बनाए थे और गेंदबाजी में भी असरदार नजर आए थे. वर्ल्ड कप सुपर लीग में भी पंड्या का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने 9 मैच में 47 की औसत से 329 रन बनाए हैं वो तीन अर्धशतक लगा चुके हैं हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 50 की औसत से 100 रन बनाए थे हार्दिक ने 3 मैच में 17 ओवर गेंदबाजी की थी और 12.33 की औसत से 74 रन देकर कुल 6 विकेट झटके थे
वहीं टी20 सीरीज के 2 मैच में उन्होंने 63 रन बनाए थे वो इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे पंड्या ने टी20 सीरीज के 2 मैच में 5 विकेट लिए थे हार्दिक पांड्या दोस्तों हार्दिक को शुरू से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा गया है। वहीं हार्दिक ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ कुछ फोटो पोस्ट की हैं। जिसमें हार्दिक नताशा स्तांकोविक के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी हार्दिक ने अपनी पत्नी के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। दोस्तों हार्दिक जब भी कहीं घुमने जातें है तो अपने फैन्स को फोटो के जरिए अपडेट देते रहते है। इन दिनों भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मुकाबलों को वनडे सीरीज खेल रही है। वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। जिसकी शुरुआत 27 आगस्त से UAE में होगी। वहीं इस बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं। हाल ही में भारतीय टीम हार्दिक की कप्तानी में आयरलैंड गई थी। इस दौरान हार्दिक ही नहीं बल्कि पूरी टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस सीरीज में हार्दिक की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड को उसी के घर में 2 मुकाबलों की टी20 सीरीज के दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा जमाया। अब सबकी नजरें एशिया कप पर है और जिस तरह के फॉर्म में पंड्या हैं, दोस्तों उससे यही उम्मीद है कि वो एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे.