मनोरंजन
10 AMAZING FACTS OF QUEEN OF JHASI RANI LAXMIBAI | झांसी की रानी लक्ष्मीबाई से जुड़े दस अनोखे फैक्ट्स
- रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1828 को वाराणसी (भारत) में हुआ था।
- उनके माता का नाम भागीरथी भाई और पिता का नाम मोरोपंत तांबे था।
- 1842 में उनका विवाह झांसी के मराठा शासित राजा गंगाधर राव नेवालकर के साथ हुआ।
- लक्ष्मी भाई का बचपन का नाम माणिकर्णिका था।
- ने 18 जून 1858 को अंग्रेजी से लड़ते लड़ते अपना सर्वोच्च बलिदान दिया ।
- लक्ष्मी भाई को प्यार से बचपन में मनु बुलाते थे ।
- रानी लक्ष्मीबाई उस समय मात्र 14 साल की थी जब उनकी शादी हुई थी।
- लक्ष्मी के पिता एक साधारण ब्राह्मण थे जो अंतिम पेशवा बाजीराव द्वितीय के दरबार में अपनी सेवा देते थे।
- 1851 में उनके एक बेटा का जन्म हुआ लेकिन चार महीने बाद उसकी मृत्यु हो गई
- झांसी के युद्ध के और लक्ष्मी भाई के मृत्यु के तीन दिन बाद अंग्रेजी ने ग्वालियर पर कब्जा कर उनके पिता को फांसी की सजा सुनाई।