वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे T-20 मैच में दो चौके और तीन छक्के जड़कर सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में शाहिद अफरीदी को पछाड़ दिया। रोहित के नाम अब 477 छक्के दर्ज हो गए हैं। अब हिटमैन इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा जल्द ही कर सकते हैं विंडीज के खिलाफ खेली गई पारी के दौरान हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन भी पूरे कर लिए। रोहित से पहले भारत के लिए छह खिलाड़ी ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार या उससे ज्यादा रन बना सके थे। सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम हैं। गेल ने अबतक 483 मैच खेलकर कुल 553 छक्के ठोके हैं। वैसे कप्तान रोहित शर्मा के पास अब छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ने का मौका है इंटरनेशनल क्रिकेट में मैक्सिमम सिक्सेस जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर 477 छक्कों के साथ रोहित शर्मा आ गए हैं। बूम-बूम अफरीदी को क्रिकेट छोड़े एक अरसा हो गया लेकिन आज भी 476 छक्के जड़कर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों के मामले में तीसरे नंबर पर कायम हैं। इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी अपने क्रिकेट करियर में 398 छक्के जड़े। मार्टिन गुप्टिल टॉप 5 सिक्स हिटर्स में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंटरनेनल क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि 379 छक्कों के साथ फिलहाल वह रोहित से छक्कों की रेस में खासे पीछे नजर आते हैं