ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। पहला मैच राउंड 1 का श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 16 नवंबर को होगा मेजबान और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। वहीं क्रिकेट टीम इस महीने के आखिर में एशिया कप खेलेगी. जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट के जरिए टी20 विश्व कप के स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगा. भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगा। भारत ने साल 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड का खिताब जीता था। पिछले साल वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया था
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से एक भी आईसीसी खिताब अपने नाम नहीं किया है। हर टूर्नामेंट में लीग फेस के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद नॉक-आउट मुकाबलों में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ती है। लेकिन सबसे बुरा हश्र भारत का पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में हुआ था, जहां भारत ग्रुप स्टेज के आगे ही नहीं बढ़ पाया था और पकिस्तान से विश्वकप में कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड भी चकना चूर हो गया था।भारतीय टीम को अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. भारतीय टीम में कई स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें ट्रॉफी दिला सकते हैं, लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है. इसमें उन्होंने ऋषभ पंत की जगह एक स्टार खिलाड़ी को जगह दी है. ये है ओपनिंग जोड़ी इरफान पठान ने ओपनिंग के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा को चुना है. वहीं, तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली को जगह दी है. खास बात ये है कि चौथे नबंर पर इरफान पठान ने श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है. सूर्यकुमार यादव चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं. इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है
पंत की जगह टीम में दिनेश कार्तिक को मौका मिला है. कार्तिक ने आईपीएल और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. वहीं, हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह दी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था. वहीं इरफान पठान ने स्पिन की जिम्मेदारी निभाने के लिए युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को चुना है. वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण में हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया है. हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. इरफान पठान के द्वारा टी20 वर्ल्ड के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह|