बीती रात जब हम और आप सो रहे थे और अभी लोग सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर के दुख से उभरे भी न थे कि इस बीच बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके यानी कि कृष्णकुमार कुन्नथ की 53 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। वहीं उनकी तबियत बिगड़ी और वो अलविदा कह गए. वो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉरमेंस देने पहुंचे थे। जहां परफॉरमेंस के दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
31 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास जैसे ही केके की मौत की खबर आई, किसी को भी यकीन नहीं हुआ। मन मानने को तैयार ही नहीं कि केके की मौत हो गई है और अब वह इस दुनिया में नही है। फैंस से लेकर सिलेब्रिटीज को बड़ा शॉक लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अक्षय कुमार , रश्मि देसाई, सिंगर राहुल वैद्य और स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ की मौत पर शोक जताया है। अभी तक मौत की असल वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि केके की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।
वहीँ इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर गायक की पत्नी ज्योति से बात की। दीदी ने ज्योति जी को अपनी संवेदनाएं दीं और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया। ममता बनर्जी ने कहा, “मैं अंडाल एयपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट लूंगी। अगर मैं समय पर कोलकाता पहुंच गई तो मैं केके के परिवार के सदस्यों से बातचीत करूंगी। मैंने केके की पत्नी से बात की है। मेरे मंत्री सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए वहां मौजूद हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर गायक केके को गन सैलूट से सलामी दी जाएगी।”
आपको बता दें कि केके का नाम इंडियन सिनेमा के बेस्ट सिंगर में शामिल किया जाता था. उन्हें ‘मेलोडी किंग’ के नाम से जाना जाता था. 2000 के दशक में केके बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर भी रहे. उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. केके की आवाज ने ना जाने कितने स्टार और सुपरस्टार दिए. सलमान खान से लेकर ऋतिक रौशन और इमरान हाशमी जैसे स्टार्स के लिए उन्होंने कई गान गाए हैं.