सलमान ख़ान के डुप्लीकेट को हुई जेल, क्या फिर बनाएगा सल्लू मियां के स्टाइल में रील्स
बॉलीवुड सितारों को हर लोग फोलो करना चाहते है। सितारों का स्टारडम ऐसा होता है कि हर कोई उनके जैसा दिखना चाहता है। अक्सर लोग बॉलीवुड सितारों की कॉपी किया करते हैं। भारतीय दर्शक अपने चहेते बॉलीवुड सितारों को सिर आंखों पर बैठाते हैं. ऐसे में उनके हमशक्लों को लोकप्रियता मिलना, कोई हैरानी की बात नहीं है.
सलमान खान ही नहीं उनके फैंस और डुप्लीकेट्स भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। हाल ही में लखनऊ में रहने वाले उनके डुप्लीकेट की ख़बर सामने आई है। रील बनाने के चक्कर में सलमान खान के डुप्लीकेट की समस्या बढ़ गई हैं। लखनऊ पुलिस ने सड़कों की शांति भंग करने के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया है।
भाईजान का डुप्लीकेट घंटाघर की सड़कों पर रील बना रहा था, जिसके कारण सड़कों पर लोगों का भारी हुजूम इकट्ठा हो गया था। इस भीड़ की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने सलमान खान के डुप्लीकेट को शहर के घंटाघर एरिया की शांति भंग करने के लिए गिरफ्तार कर लिया है और धारा 151 के तहत चालान भी काट लिया.
खुद को डुप्लीकेट सलमान की तरह दिखाने वाला यह शख्स अभिनेता की ही तरह कपड़े पहनता है। वह सलमान खान की तरह एक्टिंग करते हुए रील बनाता है। उसने अपनी कई वीडियो में सलमान की ‘तेरे नाम’ फिल्म की कॉपी करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट भी पी और धुंए के छल्ले बनाए, साथ ही चौराहे पर खड़े होकर कपड़े उतार कर भी रील बनाई। बता दें की डुप्लीकेट सलमान खान के यूट्यूब पर 1,67,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियो पर लाखों व्यूज भी आते हैं।