आस्थाउत्तर प्रदेशखबरबुंदेली
जालौन: बंदरों को फल खिलाने बड़ा मील पहुंची दीदी पुष्पांजलि
जालौन। कोंच में बंदरों को हर दिन फल व दाना पानी खिलाने वाले बड़ा मील के मालिक सुरेश गुप्ता( बाबू जी) के यहाँ प्रसिद्ध भागवत कथा/रामकथा वाचक दीदी पुष्पांजलि पहुंची। जहां उन्होंने बाबू जी के द्वारा बंदरों को फल आदि खिलाने वाले कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने खुद भी बंदरों को फल खिलाए और कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत ही आनंद प्राप्ति हुई है, इसका वर्णन करना बहुत ही कठिन है। इस मौके पर सुरेश गुप्ता बाबू जी, भागवत शरण शास्त्री, रविकांत द्विवेदी, लावन्या, ध्वनि आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रविकांत द्विवेदी, जालौन