आस्थाउत्तर प्रदेशखबर

मई 2022 में होगी परम पूज्य मोरारी बापू की श्रीरामकथा

ललितपुर । परम पूज्य मोरारी बापूजी की जनपद में पहली रामकथा मई 2022 मई में होगी। उल्लेखनीय हैं कि महामण्डलेश्वर सन्तोषदास सतुआबाबा महाराज की पावन जन्मस्थली ग्राम मसौराकलाँ एंव जनपद ललितपुर मे पूज्य मोरारी बापूजी का प्रथम आगमन वर्ष 2019 में हुआ था। उस समय जनपद वासियो ने महाराजजी से परमपूज्य बापू के श्रीमुख से पावन श्रीरामकथा श्रवण की प्रार्थना की थी। जनपदवासियों की प्रार्थना परमपूज्य मोरारी बापू ने स्वीकार ली है और अपने अमूल्य समय में से मई 2022 में कथा का समय प्रदान किया हैं। यह ललितपुर जनपद के लिए सौभाग्य की बात हैं। बापू की श्रीरामकथा भी ग्राम मसौराकंला संपन्न होगी। यह जानकारी परम पूज्य महामण्डलेश्वर संतोषदास सतुआ बाबा ने दी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button