खबर
जाने पत्नी हत्यारा पति कैसे हुआ गिरफ्तार
जालौन । जनपद जालौन की गोहन थाना पुलिस ने आज़ मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संबंधित मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले जनपद जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम दादनपुर में पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और मौके से भागने में कामयाब हो गया था। उसी दिन से पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी कि आज़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए हत्यारे पति को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।