खबर

सत्ता के मद में चूर दबंगो ने ग्राम सभा व अग्निशमन केंद्र हेतु सुरक्षित भूमि पर कब्जा करने के आरोप

मड़ावरा । प्रदेश में आशीन योगी आदित्यनाथ की सरकार एक तरफ अपने साढ़े चार साल की गुजरी अवधि को लेकर तरह तरह के राग अलाप कर मुख्य रूप से सपा के गुंडाराज व भूमाफिया तंत्र पर निशाना लगाने से नहीं चूक रही तो वहीं उन्हीं की सत्ता का सुख भोग रहे नेतागण अपने द्वारा किये जा रहे कृत्यों से सरकार के सभी दावों को खोखले साबित करने पर तुले हैं।
ऐसे ही एक मामले में ग्राम पंचायत धवा के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय के नाम एक शिकायती पत्र देकर बताया कि मड़ावरा मदनपुर मुख्य मार्ग के किनारे लहर मौजा में मड़ावरा भूमि प्रबंधक समिति की जो कि ग्राम पंचायत धवा का सम्मिलित मौजा है उसके आराजी संख्या344व460की भूमि बंजर एवं अग्निशमन केंद्र हेतु पूर्व से सुरक्षित है जिसे धवा गांव हाल रनगांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा कूटरचित दस्ताबेजों के माध्यम से कुछ भूमाफियाओं को विक्रय कर दिया गया जिसपर सत्ता का लाभ ले रहे भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि उक्त भूमि न तो कभी विक्रेता के कब्जा दाखिल में रही है न ही इस पर किसी को विक्रय करने का अधिकार है शिकायतकर्ताओं ने कब्जा की जा रही भूमि के मूल साक्ष्य के रूप में दस्ताबेज शिकायत में संलग्न कर सक्षम अधिकारियों से शासन की बेशकीमती जमीन की जांच कर के भूमाफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को रोके जाने व सम्बन्धित विक्रेता और भूमाफियाओं पर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।

एस डी एम ने मौके पर पहुंच निर्माण कार्य को रोका
शिकायत संज्ञान में आने पर उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पांडे ने कब्जा किये जा रहे मौका स्थल पर पहुंच कब्जे की हकीकत को जाना और कब्जा कर रहे आरोपीगणों को फौरन ही निर्माण कार्य रोकने का आदेश देते हुए कानून गो और लेखपाल को सम्बन्धित आराजी का नक्सा जांच करने के साथ ही पट्टे के सही या गलत का निर्धारण सक्षम न्यायालय से होने की बात कही गयी।

  • इनका कहना है
    उक्त विषय पर उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पांडे से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मौके की पारदर्शिता पूर्ण जांच कर कब्जेधारियों पर ठोस कार्यवाही कर कब्जा हटवाया जाएगा किसी भी दशा में ग्राम सभा या शासन की भूमि पर भूमाफियाओं को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button