कुलुआ पंचायत बनी भ्रष्टाचार का गढ़,कही सी सी सड़क तो कही मुक्तिधाम का शेड गायब
रविकांत बिदोल्या, दमोह/हटा
देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री गरीब जनता हो उनतक लाभ पहुँचाने के लिए अनेक योजनाएं चला रहे है लेकिन भृष्ट सरपंच सचिव समेत अधिकारियो की वजह से ये योजनाएं जनता तक नही पहुँच पाती शासन की योजनाओं को जमीनी हकीकत पर स्थापित करना, वो भी बिना भ्रष्टाचार के ,यह संभव नहीं है, पंचायती कर्मियों की भ्रष्टाचारी के कारण शासन द्वारा बनाई गई बेहतरीन योजनाओं की सत्यानाश करने में कमी नहीं छोड़ी, कई ग्राम पंचायतों में तत्कालीन सरपंच एवं वर्तमान के प्रधान एवं पंचायत कर्मियों के सहयोग से सीसी रोड एवं मनरेगा की मजदूरी फर्जी तरीके से निकाली जाती है लेकिन जनपद पंचायत हटा के ग्राम पंचायत कुलुआ कला में शांति धाम में टीन सेट लगाने के लिए आए लाखों रुपए कमीशन खोरी के चक्कर में बट गए एवं महज ढांचा खड़ा करके पैसों की निकासी कर ली गई प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1लाख 80हजार से स्वीकृत एवं डेढ़ लाख निकासी की लागत से बनाए गए शांति धाम का टीन सेट गायब है 2018 स्वीकृत यह एवं ग्राम छोटी तिदनी में कई खेतों के बीच में आधा अधूरा निर्माण करके स्थापित कर दिया है और पैसे की निकासी कर ली । टीन शेड निर्माण के नीचे चबूतरे में भी आधी कंकरीटिंग की गई है साथ ही केवल लोकल लोहे की छड़ों से ढांचा तैयार कर दिया गया है। जिसकी जांच होने पर भ्रष्टाचार का एक बड़ा मुद्दा सामने आ सकता है , अब देखना है कि उच्च अधिकारी इस विषय पर कब तक ध्यान दे रहे हैं । ओर क्या कार्यवाही होती है ।