चित्रकूट: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हुए कार्यक्रम
महापुरुषों के मार्गदर्शन को जीवन में आत्मसात करें: चंद्रिका प्रसाद
चित्रकूट ; राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर जिले में उनको याद किया गया। कई कार्यक्रम हुए, उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की उपस्थिति में चित्रकूट इंटर कॉलेज सभागार में पूर्व दशम दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत को छात्रवृत्ति स्वीकृति
प्रमाणपत्र वितरण किए गए।
राज्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर वह सबको शुभकामनाएं देते हैं। इनके मार्गदर्शन को आत्मसात कर काम करें तभी देश व समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि भाजपासरकार ने सभी वर्गों के छात्र- छात्राओं केलिए यह छात्रवृत्ति योजना लागू की है। इसका लाभ उठाएं तथा शिक्षा के स्तर को ऊंचा करें तभी समाज में परिवर्तन आएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि 22 अगस्त तक के आवेदनों पर प्रमाणपत्र दिया जा रहा है। इनके खाते में धनराशि भी पहुंच गई है। धनराशि किसी त्रुटिवश न पहुंची हो तो संबंधित विद्यालय से संपर्क करें। जिन्होंने अभी आवेदन न किया हो वे ऑनलाइन आवेदन करें। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, गांधीजी,शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर इकनौरिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य, प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह चौहान, पंकज अग्रवाल आदि के अलावा छात्र- छात्राएं मौजूद रहीं।
डीएम ने गांधीजी की किताबों को पढ़ने की सलाह दी
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे गांधीजी की किताबों को अवश्य पढ़ें। इनकी सीख पूरे जीवन काम आएगी। गांधीजी के आदर्शों पर जो चला है, वह सफल हुआ है लाल
बहादुर शास्त्री जी भी महान विभूति थे। हम अपने व्यक्तित्व में ऐसा विकास करें कि आगे बढ़ सकें।