कोंच: विधान परिषद सभापति के नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुँ. मानवेन्द्र सिंह का काफिला जैसे ही कोंच नगर प्रवेश द्वार मार्कण्डेश्वर तिराहा पर आया बैसे ही पहले से मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभापति को फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया जिस पर सभापति ने भी नगर के नागरिकों का अभिनदन बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वीकार किया और वहां से सभापति का काफिला सागर चौकी तिराहा स्थित भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के आवास पर विश्राम दिया गया। वहां पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता विज्ञान विशारद सीरोठिया एड ., भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वृजभूषण सिंह मुन्नू , भाजपा नेता आनंद सेठ, महिला जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, ई.राजीव रेजा, दीपक मिश्रा, अनिल लोहिया, अवनीश लोहिया ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया और हरीशंकर लोहिया ने चांदी का मुकुट पहनाकर सभापति का स्वागत किया। इसके उपरांत काफिला रामगंज सर्राफा बाजार स्थित प्रभंजन ज्वैलर्स के नवीन प्रतिष्ठान पर पहुंचा। जहां पर भी मौजूद लोगों ने सभापति का जमकर स्वागत किया।