महरौनी: सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्मर से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
महरौनी कस्बा के मंडी रोड स्थित गल्ला मंडी मुख्य द्वार के बाजू में एक चबूतरे पर बिधुत विभाग का ट्रांसफार्मर रखा था। लगभग एक महीने पहले बरसात की वजह से वह चबूतरा आजू बाजू से खिसलने के कारण विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने गल्ला मंडी में मंडी कार्य हेतु रखी चार पहिया वाली ट्राली जो लोहे की बनी है को उक्त स्थान पर रख कर उस पर ट्रांसफारमर रख दिया। ताकि ट्रांसफार्मर रखने वाले चबूतरे का पक्का निर्माण हो सके, आज चबूतरे को पक्का निर्माण हुए लगभग महीना भर होने जा रहा है पर उक्त डीपी अभी भी उसी लोहे की ट्राली पर रखा है जबकि उक्त ट्राली मुख्य रोड के बिल्कुक्ल किनारे पर रखी है ऐसी स्थिति में यदि कोई बच्चा बुजुर्ग या फिर कोई जानवर उक्त ट्राली से छूता है तो ऐसी स्थिति में कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है , स्थानीय निवासी भय में है साथ ही कई बार विद्युत अधिकारियो को स्थिति से अवगत भी करा चुके हैं पर कोई सुनवाई नही हो रही है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही विद्युत अधिकारी को यह डीपी देखेगी या फिर इस समस्या का निस्तारण गम्भीरता से करेंगे।