मोहन्द्रा: कलेक्टर की फटकार के बाद भी नहीं हुई साफ-सफाई, कस्बे में डेंगू की दस्तक
साफ सफाई के अभाव में पूरा कस्बा गंदगी से सराबोर है. मौसमी व मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप इस समय बढ़ा हुआ है. निजी चिकित्सकों के यहां मरीजों की बढ़ी हुई भीड़ ग्रामीणों के स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने की कहानी दर्शा रहे हैं. इस बीच खबर यह भी है कि निजी चिकित्सकों के यहां स्वास्थ्य लाभ न मिलने के कारण बेहतर उपचार के लिए कटनी गई मोहंद्रा की एक महिला डेंगू पॉजिटिव पाई गई है. इस संवाददाता से महिला के पति सहित अस्पताल प्रबंधन ने खुद महिला के डेंगू पीड़ित होने की पुष्टि की है. कस्बे का सरकारी अस्पताल सालों से चिकित्सक विहीन है. पचासों हजार की आबादी बाला मोहन्द्रा चिकित्सा सेवाओं से वंचित है या कहें कि भगवान भरोसे है. कस्बे के अंदर डेंगू का मरीज मिलने से यह बात भी पुख्ता होती है कि यहां डेंगू मच्छर का ना सिर्फ लारवा मौजूद है बल्कि उनके लिए अनुकूल वातावरण भी मौजूद है. जगह-जगह बजबजाती नालियों,बरसाती पानी से भरे सड़ांध मारते गड्ढों से कब हालात मुश्किलें पैदा कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता. गौरतलब है कि करीब डेढ़ माह पहले मोहन्द्रा में वैक्सीनेशन का जायजा लेने आए पन्ना कलेक्टर ने गांव में हर तरफ व्याप्त गंदगी को लेकर खासी नाराजगी जताई थी और वहां मौजूद अमले को तुरंत गांव में सफाई अभियान शुरू करने निर्देशित भी किया था, पर कलेक्टर साहब के जाते ही उनका निर्देश हवा हवाई हो गया.
इनका कहना है…
हमें इस बात की जानकारी है कि जबलपुर की लैब से प्राप्त सेंपल में मोहंद्रा की एक महिला डेंगू पॉजिटिव पाई गई है. कल मलेरिया की टीम मोहन्द्रा जाकर प्राथमिक लक्षणों वाले मरीजों का सैंपल लेगी. बाकी बीएमओ के लौटते ही मोहन्द्रा में कैंप लगाकर इलाज किया जाएगा-आर.एस. पांडे, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, पन्ना