बारिश का पानी सहेजने गंभीर नहीं मोहंद्रा पंचायत
मोहंद्रा- अल्प वर्षा के कारण पवई व सिमरिया तहसील को सूखाग्रस्त घोषित किया जा चुका है. तहसील अंतर्गत आने वाला मोहन्द्रा भी सूखे की मार झेल रहा है. पिछली साल पंचायत विभाग द्वारा बारिश का पानी सहेजने हाथी खूंटा के नाला में चौदह लाख रुपए की लागत से स्टॉप डेम बनाया गया, पर पिछले साल की ही तरह इस बार भी स्थानीय ग्राम पंचायत वहां जल प्रबंधन को लेकर लापरवाह दिख रही है. कम बारिश होने के बावजूद स्थानीय पंचायत रपटे में पानी रोकने के लिए अब तक पटरे नहीं लगा पाई है. जबकि बारिश का मौसम समाप्ति की ओर है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि उक्त निर्माण कार्य जल संरक्षण के उद्देश्य से कराया गया था या आर्थिक उद्देश्य पूरे करने. गौरतलब है कि अक्टूबर महीने तक गणेश नाला में लगातार पानी बना रहता है यदि इस नाले के पानी को स्थानीय पंचायत इस बार भी सहेजने में कामयाब नहीं हुई तो बारिश की वर्तमान स्थिति देखते हुए इस बार सूखे की तस्वीर पिछले साल से भी भयावह होगी.