खबर

बाँदा: संस्कार भारती एवं नटराज संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कृष्नोत्सव संपन्न

नटराज संगीत महाविद्यालय बांदा में कृष्णोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें पहले दिवस रंगोली वा चित्रकला की प्रतियोगिताएं संपादित हुई।

रंगोली में 8 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम कोमल द्वितीय वन्दना तृतीय आरती व रक्षा ने स्थान पाया निर्णायक नीरजा सोनी व रामेश्वर यादव रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में 15प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें जूनियर वर्ग प्रथम आयुष द्वितीय आर्या व तृतीय राम जी गुप्ता ने प्राप्त किया निर्णायकों में दीनदयाल सोनी व अपूर्वा रही।
इसी प्रकार भजन प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागी उपस्थित रहे जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम रिया सेन द्वितीय श्याम जी तृतीय वर्तिका ने प्राप्त किया
सीनियर वर्ग में प्रथम निश्छल श्रीवास्तव द्वितीय त्रप्ती सिंह व महिमा दीक्षित तृतीय स्थान एकता ने प्राप्त किया निर्णायक के रूप में आशीष तिवारी व रामेश्वर यादव रहे।
नृत्य जूनियर में खुशी पटेल प्रथम सौम्या यादव द्वितीय एवं तृतीय भव्या व सृष्टि सेन ने प्राप्त किया
नृत्य सीनियर वर्ग में प्रथम शुभि गुप्ता व द्वितीय खुशी गुप्ता ने प्राप्त किया जिसका निर्णय रोशनी तिवारी व उमाकांत द्विवेदी ने किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 10 प्रतिभाओं में प्रथम उन्नति द्वितीय श्रेया व अनुज्ञा गुप्ता तृतीय स्थान वेदांशी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन दीपा पटेल ने किया
सभी का आभार प्राचार्या अनुराधा सिंह ने किया तथा सभी का सम्मान रामकिशोर शिवहरे ने किया, इस अवसर पर धनंजय सिंह प्रांत सह महामंत्री दीनदयाल सोनी प्रांत मंत्री हरिनारायण मिश्रा विभाग संयोजक रामेश्वर यादव जिलाध्यक्ष ,शिवप्रकाश सिंह कार्यकारी अध्यक्ष , जिला मंत्री चन्द्र प्रकाश, हर्षित, अपूर्वा,मनोज,छवि गुप्ता, अर्पिता श्रीवास्तव,ज्ञानदीप,रमकेदर सहित 125 दर्शक उपस्थित रहे।

✍️ राज तिवारी
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button