महोबा: जन्माष्टमी पर एबीवीपी की पाठशाला में फल वितरण और सांकृतिक कार्यक्रम हुए
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एबीवीपी परिषद की पाठशाला रूपनगर चरखारी मे फल वितरण किया गया। साथ ही बच्चो का मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरखारी नगर इकाई में नगर मंत्री पवन कुशवाहा एवं पाठशाला संचालक रामअवतार के नेतृत्व में किये गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरीसिंह कुशवाहा, सभासद वार्ड सुहरयांव रहे। सभासद हरिसिंह ने बताया कि एबीवीपी छात्र संगठन एक मात्र ऐसा संगठन है कि जो छात्रों के जीवन में निखार लाता है। छात्रों के भविष्य को संवारने का कार्य करता है। बच्चो को प्रतिदिन पाठशाला में आने के लिए एवं अच्छे से पढ़ने लिए प्रेरित किया छात्र ही देश का भविष्य है जो समाज एव राष्ट्र का निर्वाण करता है। इन्द्र कुमार कुशवाहा जिला सह संयोजक की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया।इन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि शिक्षा जगत की हमारी समस्या है शिक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करना हमारा मूल कर्तव्य है। परिषद की पाठशाला 15 जुलाई से इन्द्र कुमार कुशवाहा जिला सह संयोजक के नेतृत्व में निरंतर चलाई जा रही है साथ है मोहित घोष प्रांत कार्यकरिणी सदस्य एवं अनिल प्रजापति नगर सोशल मीडिया एवं दिनेश सहित नगर इकाई के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं परिषद की पाठशाला में कक्षा 1 से 5 तक के भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं मुहल्लावासी उपस्थित रहे।