खबर

ललितपुर: पहलवान गुरदीन महिला महाविद्यालय ने जीता डिस्ट्रिक्ट ग्रीन कैम्पस चैंपियनशिप अवार्ड

पहलवान गुरूदीन महिला महाविद्यालय पनारी, ललितपुर में भारत सरकार, महात्मा गांधी ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन संगोष्ठी व प्रमाण पत्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय रहा कि महाविद्यालय को ‘एक जनपद एक विद्यालय‘ के अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट ग्रीन कैम्पस चैम्पियनशिप अवार्ड अपर जिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी के कर कमलों से महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 सूफिया द्वारा यह सम्मान ग्रहण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ललितपुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल संरक्षण, मृदा अपरदन, तथा पर्यावरण संतुलन पर यदि समय रहते कार्य नहीं किया गया। तो भविष्य में अनेक समस्यायें उत्पन्न होंगी जिसका प्रमाण वर्तमान में गहराता हुआ पेयजल संकट है। उन्होंने माँ भारती के चरणों में नमन करते हुए कहा कि ‘‘तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे न रहे।‘‘ कोर्डिनेटर महात्मा गांधी काउंसिल ऑफ रूरल एजूकेशन नरेन्द्र बाबू दरला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जनपद में दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थान संचालित हैं जिन्हें पहलवान गुरूदीन महिला महाविद्यालय से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा पर्यावरण के क्षेत्र में सकारात्मक प्रयासों को और अधिक गति देने का प्रयास करना चाहिए। इसी क्रम में महाविद्यालय संस्थापक डॉ0 पारसनाथ यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तुष्टीकरण की भावना से बचते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु यह प्रयास अनवरत जारी रहेंगें इस कार्य को केवल महाविद्यालय परिसर तक ही सीमित न रखते हुए विस्तृत रूप से समाज में छात्र/छात्राओं के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहेगा। प्रबन्ध निदेशक डॉ0 सौरव यादव ने कहा कि प्रकृति सदैव से भूमि, जल, वायु एवं अन्य प्राकृतिक स्रोत जो कि अमूल्य हैं हमें निःशुल्क प्रदान करती है अतः यह हमारा नैतिक दायित्व बनता है कि हम सब पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहें। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 सूफिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान इस सम्मान को प्राप्त कर अभिभूत है तथा भविष्य में जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम जल, मृदा, हरित प्रभाव, ऊर्जा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विकास हेतु निरन्तर प्रयासरत रहेेंगे। प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गंाधी स्वच्छता मिशन एवं पर्यावरण संतुलन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने हेतु और ऐसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान द्वारा नियमित रूप से किया जाता रहेगा। एन0सी0एस0/एन0एस0एस0 प्रभारी डॉ0 वन्दना याज्ञिक हरित गृह प्रभाव व वृक्षारोपण की उपयोगिता एवं पर्यावरण संतुलन पर विस्तृत वर्चुअल/ऑनलाइन संवाद स्थापित किया।
महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पहलवान गुरूदीन महिला महाविद्यालय एक मात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जिसे डिस्ट्रिक्ट ग्रीन कैम्पस चैम्यिनशिप अवार्ड, सैनीटेशन (सफाई), हाईजीन (स्वच्छता), वेस्ट मैनेजमेंट (कचरा प्रबन्धन), वाटर मैनेजमेंट (जल प्रबन्धन) एनर्जी मैनेजमेंट (ऊर्जा प्रबन्धन) और ग्रीनरी मैनेजमेंट (हरित प्रबन्धन) के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ0 पूजा यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता नारायणदास, डॉ0 मुकेश यादव, डॉ0 कमलेश मौर्या प्रो0 रत्ना याज्ञिक, प्रो0 प्रीति शुक्ला, प्रो0 साधना नांगल, प्रो0 रंजना श्रीवास्तव, डॉ. अलका यादव, प्रो0 गंगाराम विश्वकर्मा, प्रो0 सत्यम द्विवेदी, प्रो0 विशाल कनौजिया, प्रो0 प्रसन्न विश्वकर्मा, प्रो0 भूपेन्द्र सिंह, प्रो0 नरेन्द्र सिंह यादव, डॉ0 विनोद कुमार, प्रो0 विनोद यादव, प्रो0 पुष्पेन्द्र गौतम, प्रो0 सरिता श्रीवास्तव, प्रो0 सतीश सोनगिरकर, प्रो0 नसीम खान, प्रो0 आकाश बाल्मीकि, ओमप्रकाश यादव, प्रो0 रामलाल रायकवार, प्रो0 प्रकाश खरे, राघवेन्द्र सिंह यादव, आशीष झा, शोभाराम, गोपाल यादव, सोनू यादव, मनमोहन सिंह, मुजफ्फर अली, रामसहाय, राकेश वर्मा, बालकिशन, पूजा सिंह, जगत झा, विमला, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 रमेशचन्द्र पटेल ने किया। अंत में अमितेन्द्र सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button