खबरबुंदेली

जबेरा : एसडीएम ने किया मूँग खरीदी केंद्र का निरीक्षण

जबेरा -तहसील मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी में संचालित मूंग खरीदी केंद्र का एसडीएम अंजली द्विवेदी एव तहसीलदार अरविंद यादव ने आकस्मिक निरीक्षण किया।प्राप्त जानकारी अनुसार मूंग खरीदी का कार्य करीब 15 दिनों से बंद था।जिससे लेकर किसान परेशान थे।मंगलवार से मूंग की खरीदी पुनः शुरु की गई थी।एसडीएम अंजली द्विवेदी ने मंडी प्रांगण पहुंचकर मूंग का निरीक्षण किया एवं बरसाती से ढके माल को भी खुलवा कर उसका सैंपल लिया।उन्होंने कहा कि इतनी अधिक मात्रा में यह माल किसानों का नहीं हो सकता और लगता है कि यह मूंग पुरानी है।कृषि बिभाग के अधिकारियों को बुला कर माल का सेम्पिल जांच के लिए भेज दिया है। निरीक्षण दौरान एसडीएम अंजलि द्विवेदी के मंडी प्रांगण में उपस्थित किसानों से भी चर्चा की। जिसमें बीजाडोंगरी निवासी किसान बबलू लोधी ने एसडीएम अंजलि द्विवेदी से के केंद्र की अव्यवस्थाओ की शिकायत करते हुए कहा कि समिति के कतिपय कर्मचारियों द्वारा माल तोलने में परेशान किया जाता है।बड़ी मेहनत से हम किसान फसल उगाते है।मूंग की ग्रेडिंग उपरांत मूंग तोलने के एवज में ₹200 प्रति किवंटल की मांग की जा रही है।वही एसडीएम अंजली द्विवेदी ब तहसीलदार अरविंद यादव ने मंडी कर्मचारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के समक्ष सभी ढेरों का सैंपल लिया और उनकी अनुमानित मात्रा लेकर पंचनामा की कार्यवाही की गई है सैंपल जांच के उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है – “शिकायत प्राप्त होने पर मैंने मूंग खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया।मूंग के सैंपल लेकर कृषि विभाग को जांच के लिए भेजे गए हैं । एक किसान ने खरीदी केंद्र में समिति के कर्मचारियों द्वारा पैसे मांगने की मौखिक शिकायत की थी।जिसके लिए मैंने उससे लिखित आवेदन देने पर कार्रवाई करने के लिए कहा था।”

✍️मयंक जैन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button