हमीरपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
हमीरपुर: कुरारा क्षेत्र के एक ही गांव मे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ से वंचित 8 लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कुरारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शंकरपुर निवासी रेखा पत्नी ईश्वरी प्रसाद, अनुसुइया, सोना देवी, गेंदा रानी, माया, दया रानी, दलपत एवं अनिल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में सभी आठ लोगों ने बताया कि उनका मकान कच्चा है एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार है। उनके पास ना तो कोई दूसरा आवास है। उन्होंने बताया कि जो अपात्र लोग हैं उनको पात्र दिखाकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो वास्तविक इस योजना के तहत पात्र होते हैं उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका नाम कई बार सूची में आ चुका है परंतु कुछ अराजक तत्वों द्वारा सूची से नाम काट दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके घर कच्चे होने के चलते बारिश में गिर चुके हैं जो कि छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर बारिश में बारिश थमने का इंतजार करते हैं और घरों के बाहर बारिश थमने पर कीचड़ से गुजरना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इस योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।
✍️कुमार विनीत