खबर

ललितपुर: जिपं.अध्यक्ष कैलाश निरंजन एवं ब्लॉक प्रमुख मोहित निरंजन को चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मान

बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ सम्मान समारोह

ललितपुर। बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वाधान मेें पंचायत चुनाव में चुने गये जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खितवांस सीट से जिला पंचायत सदस्य चुन कर आये कैलाश निरंजन जो कि अपनी स्वच्छ छवि के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष बने। जिसको लेकर समाज में हर्ष की लहर है। तो वहीं बिरधा ब्लाक से कम उम्र के मोहित निरंजन ब्लाक प्रमुख चुने गये। साथ 27 ग्राम प्रधान व 16 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुुये थे। इन सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह चौकाबाग स्थित मंगलम पैलेस में धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी रमा आर.पी. निरंजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के शुभांरभ में देश के महापुरूषोंं के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये गये। तत्पश्चात अपना दल के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप पटेल ने कहा कि अगर क्षत्रपति साहू जी महाराज डा. भीमराव अम्बेडकर को शिक्षा ग्रहण नही करायी होती तो, आज हम इस मंच पर खड़े नही होते। जिस प्रकार हमारे कीर्तिशेष सोनेलाल पटेल जी ने गरीब, शोषितों, वंचितों एवं पिछडों की लड़ाई लड़ी नही होती तो हमारी कुर्मी समाज राजनीति में कोई वजूद नही रहता। इसके बाद कांग्रेस नेता ऊदल सिंह पटेल ने कहा कि स्व. सोने लाल पटेल ने कहा था कि पटेल समाज को एक पांव खेती मेें तो एक पांव राजनीति में रखना जरूरी है। क्योकि राजनीति से ही विकास का ताला खुलता है। अपना दल के नेता सोहन लाल निंरजन ने कहा कि भटके हुये विद्यार्थियों का एक ग्रुप बनाकर इनको सही मार्गदर्शन दें, जिससे वह मास्टर, डाक्टर व इंजीनियर बन सकें। वहीं युवा नेता आशीष पटेल ने कहा कि युवाओं को राजनीति मेें भूमिका रखनी चाहिए, क्योकि युवा ही राजनीति की रीड की हड्डी मानी जाती है। एड. विजय पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को एक नई ऊर्जा मिलती है। समाज एकजुट होता है। कार्यक्रम के बीच में पटेल ज्वैलर्स के संचालक मनोहर पटेल ने जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन व अनुराग पटेल ने मोहित निरंजन बिरधा ब्लॉक प्रमुख के सिर पर चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया। तो वहीं ब्लाक प्रमुख बिरधा मोहित निरंजन को भी चांदी का मुकुट पहनाया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को चांदी के सिक्के भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख बिरधा जयराम निरंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पटेल, अतुल निंरजन, अर्चना पटेल, इंदर पटेल, रामकुमार पटेल पत्रकार, संजय कुर्मी, नीलेश पटेल प्यासा पत्रकार, माखन निरंजन, नरहरि गौर, सनत पटेल, विजय पटेल, महेन्द्र पटेल, मनोज पटेल, सचिन पटेल, अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार, रतिराम पटेल, मेहरवान पटेल, नरेन्द्र पटेल, शेर सिंह पटेल, मनीराम पटेल, सुरेन्द्र पटेल, महेंद्र पटेल धवा, सोहन लिलोइया, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन करन पटेल मसौरा ने किया तो वहीं कार्यक्रम के अंत में बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सुजान पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

✍️रामकुमार पटेल

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button