मोहंद्रा में फिर घटी चोरी की बारदात, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर
मोहन्द्रा- कस्बे के अंदर चोरी की घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। महीने में एकाद बार कहीं न कहीं चोरी की घटना सामने आ ही जाती है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के कारण चोरों के हौंसले बुलंद जान पड़ते है। कस्बे के बड़ा बाजार में रहने बाले अखिलेश भारद्वाज के घर गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि घुसे अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये की चेारी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित अखिलेश भारद्वाज से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि कच्चे घर में सो रही बहू व उनकी मां को घर के ऊपरी हिस्से (अटारी) में आहट मिली। घर के अन्य लोगों को एकत्र कर जब वहां जाकर देखा तो बिखरे हुये सामान व दरवाजे खुले देखकर माजरा समझते देर नहीं लगी। पतासाजी की तो वहां रखी करीब आधा किलो चांदी व ढाई तोला सोने के आभूषण गायब थे। चोरी की सूचना मिलते ही रात्रि में पुलिस ने आकर जांच पड़ताल की। सुबह सहायक उपनिरीक्षक प्रियंका पटैल द्वारा भी बारीकी से जांच की गई, पर कोई सुराग मिला की नहीं इसका खुलासा नहीं किया गया। बहरहाल चोरी की लगातार घट रही घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस के खिलाफ लोगों में असंतोष और अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंता जरुर है।