चित्रकूट: असंगठित कर्मकारों को मिलेगा मुख्यमंत्री बीमा योजना का लाभ
पटरी व ठेले में रोजगार करने वाले ले इसका लाभ, व्यापार मंडल ने पंजीयन कराने का दिया आश्वासन
चित्रकूट : सहायक श्रमायुक्त सुमन सिंह की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मकारो धोबी, दर्जी, माली,नाई, बुनकर, मोची, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले, कुली फेरी लगाने वाले, गैरेज कर्मकार, जनरेटर लाइट उठाने वाले, कैटरिंग, परिवहन कर्मकार, ऑटो चालक, सफाई कर्मचारी, ढोल बाजा, टेंट हाउस में कार्यरत, मछुआरा, तांगा, अगरबत्ती कर्मकार, गाड़ीवान, भड़भूजे, पशुपालन, खेतिहर कर्मकार, चरवाहा नाव चलाने वाले, नट नटनी, रसोईया, समाचार बांटने वाले, मीट शॉप पर कार्यरत डेयरी कर्मकार कांच रोजगार एवं दुकानों में काम करने वाले ऐसे मजदूर जो ईपीएफ व ईएसआई से आवर्त न हो आदि 45 प्रकार के पंजीयन एवं उनके लिए संचालित योजना मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी देने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कार्यालय में किया गया जिसमें व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी जिला उपाध्यक्ष श्सुनील द्विवेदी जिला महामंत्री सुशील गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता जिला युवा महामंत्री दिलीप केसरवानी एवं मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल सहित श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा दुकानों में काम करने वाले मीट शॉप मोटर मैकेनिक फुटपाथ व्यापारी आदि का पंजीयन कराने जाने का आश्वासन दिया साथ ही उक्त बैठक में कैंप आयोजित करने की भी रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि असंगठित कर्मकार उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल-www.upssb.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं जिसमें पंजीयन हेतु 10 रुपए एक बार तथा अंशदान हेतु 10 रुपए प्रतिवर्ष की दर से 5 वर्षों के लिए 60 रुपए एकमुस्त देय होगा साथ ही असंगठित क्षेत्र में कर्मकार के पंजीयन पासबुक की छायाप्रति मोबाइल नंबर एवं एक फोटो दस्तावेज आवश्यक है।