ललितपुर: रक्तदान और वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष ने किया रक्तदान
ललितपुर: समाज सेवा में अग्रणी संस्था ललितपुर सेवा ग्रुप द्वारा सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ललितपुर सेवा ग्रुप के अध्यक्ष अंकुर सानू बाबा ने जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान किया। जाखलौन निवासी शकील खान की पत्नी रुबीना का हीमोग्लोबिन बहुत कम रह गया था। इनको O+ve ब्लड की आवश्यकता थी। जिसके चलते जाखलौन निवासी अखिलेश साहू ने ललितपुर सेवा ग्रुप से संपर्क किया और ब्लड की आवश्यकता होने की बात कही। इस मौके पर अंकुर जैन बाबा ने कहा हमें आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। आप सब जानते हैं वैक्सीन लगने की 1 माह से 2 माह तक हम रक्तदान नहीं कर सकते इसलिए सभी से ललितपुर सेवा ग्रुप विनम्र आग्रह करता है कि वैक्सीन लगवाने से पहले व्यक्ति अपना रक्तदान अवश्य करें। जिससे ब्लड की कोई कमी ना हो सके और किसी की जान ना जाए, क्योंकि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण बहुत कीमती होता है। अंत मे सभी लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील की। इस मौके पर अनूप ताम्रकार ,अंकित सराफ, शुभम देवलिया ,पवन साहू अभिषेक नामदेव, हरि ओम आदि उपस्थित रहे।