ललितपुरः प्रोटोकॉल तोड़कर एमएलसी विधायक गिरफ्तार करना गलत
समाजवादी शिक्षक सभा ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। इलाहाबाद झांसी स्नातक खण्ड के स्नातक विधायक डा.मानसिंह यादव को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की घोर निंदा करते हुये ललितपुर से समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव (एमएलसी स्नातक प्रतिनिधि) के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए भेजा है। ज्ञापन में बताया कि समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष/स्नातक विधायक डा.मानसिंह यादव को प्रोटोकॉल तोड़कर 28 जून की रात को गलत आरोप लगाकर गिरफ्तार कर रात भर थाने में बैठाये रखा और मानसिक उत्पीडऩ असंवैधानिक तरीके से किया गया व्यवहार संविधान के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम से सभी समाजवादी आहत हैं। उन्होंने इस तरह की कार्यवाही जनप्रतिनिधि के साथ करना न्यायोचित नहीं है। यदि उक्त घटना की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी तो उक्त स्थिति में समाजवादी शिक्षक सभा ने आंदोलन के लिए बाध्य होने की बात कही। ज्ञापन देते समय शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव, नगराध्यक्ष राजेश झोजिया, महेश पटैरिया, डा.महेश कुमार झां, तौसीफ अहमद, परवेज इकबाल, राजेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप जैन, संतोष साहू, पवन तिवारी आदि मौजूद रहे।