खबर

बंगरा: तैनाती किसी की और नोकरी कर रहा कोई और, गजब मचे है

: स्वास्थ्य बिभाग में जमकर चल रही मनमानी
: रात्रि सेवा में तैनात कर्मियों की जगह ड्यूटी पर लगाई गईं,एएनएम, एलएचबी
: जमकर चल रही मनमानीं,नहीं हो रहा नियमों का पालन
: बिगत 20 से 25 बर्षों से जमे हैं स्वास्थ्य कर्मी
: प्रसूताओं को झेलनी पड़ती है बड़ी परेशानी
—————————————
बंगरा. मुख्यालय बंगरा पर स्वास्थ्य व्यबस्थाएँ भगवान भरोसे चल रही हैं। नोकरी पर पदस्त कोई है और ड्यूटी कोई और कर रहा है,जिसकी बजह से बड़ी समस्याओं का सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है।
प्रसूति बिभाग में जमकर चल रही है मनमानीं,आरोप है कि प्रसूति बिभाग में जिन स्टाफ नर्सो की ड्यूटी लगाई जाती है बो स्वयं ड्यूटी से नदारद रहती हैं और उनके स्थान पर अन्य कोई महिला रात्रि ड्यूटी पर तैनात रहती हैं । प्रसूताओं को इस बजह से काफी समस्या का सामना बिगत कई बर्षों से करना पड़ रहा रहा है।
स्वास्थ्य बिभाग के सूत्रों ने बताया कि 6 स्टाफ नर्स रात्रि में प्रसूति बिभाग में ड्यूटी पर रहना चाहिए, डिलेवरी बिभाग में 6 स्टाफ नर्सों की ड्यूटी प्रतिदिन लगाई जाती है लेकिन इनके स्थान पर अन्य स्वास्थ्य बर्करों को लगाया जाता है,नियमानुसार प्रसूति बिभाग में रात्रि में 6 प्रसूति स्टाफ नर्सों की ड्यूटी होती है लेकिन इनके स्थान पर एएनएम और एच एलबी स्वास्थ्य पर्यवेक्षण महिलाओं की ड्यूटी लगा दी जाती है जाती है।
सूत्रों ने बताया कि रात्रि में होने बाली प्रसूती व्यबस्था में काफी बड़ी समस्याओं का सामना महिलाओं और उनके तीमारदारों को करना पड़ता है। प्रमुख बात बतादें की स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पर कई महिला स्टाफ नर्स आदि कर्मचारी बिगत 20 से अधिक बर्षों से जमी हुई हैं। जिनकी भनक उच्चाधिकारियों को न हो ऐसा भी सम्भव नहीं है।
बंगरा स्वास्थ्य ब्यबस्था में बड़ी अंधेर गर्दी की स्थिति बनी हुई है जहाँ पर नोकरी में भी जमकर मनमानीं चल रही है और अधिकारियों को इसकी कानों कान खबर नहीं है।
विभागीय कुछ लोगों ने नाम न छापने की स्थिति में बताया कि प्रसूति ड्यूटी में मनमानीं बिगत कई बर्षों से लगातार की जा रही है और कई बिभागीय लोग भी कई दशकों से इसी एक स्थान पर नोकरी कर रहे हैं जोकि एक बड़ी समस्या है।

✍️मृत्युंजय बबेले
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button