मोहंद्रा – मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहंद्रा में फीवर क्लीनिक को प्रारंभ कर दिया गया है . फीवर क्लीनिक प्रभारी डॉ महेंद्र गुप्ता ( आयुष चिकित्सक )ने बताया है कि आज पहले दिन रैपिड एंटीजन किट से 8 लोगों की जांच की गई . जांच के दौरान सभी लोग नेगेटिव पाए गए . बुंदेली बौछार के संवाददाता को डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि गांव में कोरोना की प्रभावी रोकथाम के लिए जो भी व्यक्ति बाहर से आते हैं एवं स्थानीय व्यक्ति जो भी अपनी कोरोना से संबंधित जांच कराना चाहते हैं, वह प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहंद्रा में संचालित फीवर क्लीनिक में आकर अपनी नि:शुल्क कोरोना जांच करा सकते हैं