जिले में बीते दिनों से लॉकडाउन हैं शराब दुकानें बंद है फिर भी गली-गली में शराब उपलब्ध है , दुगने दामों में शराब खरीदी और बेची जा रही है।
देशी, अंग्रेजी शराब दुकानें बंद हैं शराब का परिवहन बंद है पर फिर भी नगर में शराब मिल रही है कच्ची शराब, देशी, अंग्रेजी सभी प्रकार की शराब नगर में बेची जा रही है नगर के हर एक मोहल्ले में शराब आसानी से उपलब्ध है ।
जिस प्रकार से लॉकडाउन बढ़ रहा है उसी प्रक्रिया में अवैध शराब बेचने वाले शराब का भाऔ भी बढ़ाते जा रहे हैं और शराब के शौकीन ज्यादा कीमत में भी शराब खरीद रहे हैं, सभी प्रकार की शराब मिल रही है देशी, अंग्रेजी और कच्ची देखने वाली बात यह है कि शराब प्रेमियों को पूरी जानकारी है कि कहां पर और कैसे शराब मिलेगी पर प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है या जान पूछ कर शराब प्रेमियों और दलालों का साथ दे रहे हैं।