खबरबुंदेली

ललितपुरः शोभायात्रा, वार्षिक महामस्तिकाभिषेक व मंदिरों में आयोजन निरस्त

सोशल डिस्टेंशिंग में मनेगी भगवान महावीर की जयंती
ललितपुर। वैश्विक महामारी के चलते दिगम्बर जैन पंचायत समिति ने प्रमुख पर्व भगवान महावीर जयंती को सादगी एवं सोशल डिस्टेंशिंग के मध्य मनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत सभी धर्मालुजन मंदिरों में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए 25 अप्रैल को महावीर जयंती पर्व श्रद्धा और भक्तिपूर्वक अपने-अपने घरों से मनाएगे। दिगम्बर जैन मंदिर क्षेत्रपाल में जैन पंचायत समिति की बैठक में अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा करोना महामारी पूरे देश में विकाराल रूप में है ऐसे में अनेक लोग असमय ही काल के गाल में समाए। अपने अपनों से बिछुडे तथा कई जिन्दगी मौत से जूझ रहे हैं। वैश्विक महामारी में प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि स्थिति की नजाकत को समझे और आपस में दूरी बनाए रखें। भगवान महावीर जयंती जैन धर्मालुओं के लिए वडे ही श्रद्धा और आस्था का पर्व हैं जिसको पूरी समाज उत्साह पूर्वक तीन दिन के आयोजनों के साथ परम्परागत ढंग से मनाती रही है लेकिन इस वर्ष यह आयोजन सीमित करके इसे घरों से ही सम्पन्न करना है मंदिरो में शासन की गाइड लाइन के तहत केवल देवदर्शन ही होगे। नगर में निकलने वाली परम्परागत शोभायात्रा कविसम्मेलन आदि कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त वर्णी कालेज की भूमि पर होने वाला वार्षिक अभिषेक कार्यक्रम भी नहीं होगा। उन्होने समाज के स्वजातीय बन्धुओं से आग्रह किया संकट के दौर में जीवन को सुरक्षित रखें और आपस में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। संचालन करते हुए महामंत्री डा.अक्षय टडैया ने बताया कि पिछले वर्ष करोना के दौर में महावीर जयंती पर पूरी समाज ने सोशल डिस्टेंशिंग के तहत पालन कर 11 लाख 11 हजार रूपए की एकत्रित दानराशि प्रधानमंत्री सहायता कोष में देकर जो गरिमा बताई उसको इस वर्ष भी बनाए रखना है। उन्होने कहा करोना के गम्भीर दौर में समाज के दानी महानुभावों के सहयोग से चिकित्सा के क्षेत्र में रणनीति बन रही है उम्मीद है शीघ्र ही पूर्ण होगी और जनहित सार्वजनिक किया जाएगा। उपाध्यक्ष आनंद जैन अमित गारमेंट ने बताया कि करोना काल में यह दूसरी बार है जव हमलोगों को महावीर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रातरूकाल जैन मंदिरों में अभिषेक पूजन भगवान का पालना झूला, निर्धन असहायो को फल एवं भोजन वितरण सहित स्वयंसेवी संस्थाए अनेक पुर्याजन के कार्य करती रही है उनको स्थगित करना पड रहा है। क्षेत्रपाल मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र जैन थनवारा ने बताया कि करोना के संक्रमण को देखते हुए अखण्ड भक्ताम्मर जी पाठ जो अनवरत चल रहा है उसमें साधर्मी जनों की संख्या सीमित कर व्यवस्थाओं के सहित सम्पन्न कराया जा रहा है उन्होने सेवाभावी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है। जैन पंचायत ने नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि इस संक्रमण के दौर में मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है इसके लिए अपने विवके से कार्य करें जिससे मानव जीवन सुरक्षित बना रह सके। बैठक में करोना काल में दिवंगत जनों के प्रति मौन रखकर भगवान अभिनंदनाथ जी के चरणों में वीर प्रभु से प्रार्थना की कि शोकाकुल परिवारों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान हो तथा करोना से समूचा विश्व मुक्त हो। इस मौके पर कोषाध्यक्ष मुकेश सराफ, मनोज जैन, नीरज, अजित जैन, जितेन्द्र जैन, अभय जैन, सुवेन्दु जैन, विनोद कामरा, संजीव जैन ममता स्पोर्ट, पवन जैन, भगवानदास, विजय जैन पहलवान, सनत मलैया, जिनेन्द्र जैन, पुष्पेन्द्र अनौरा, दीपक सिंघई, संजीव सौरया, संजीव विरधा, सोनू मडावरा आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी अक्षय जैन ने बताया कि कोरोना काल में नगर के सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंशिग के तहत देवदर्शन सीमित समय में हो रहे हैं। संक्रमित लोगों ने घरों में रहकर स्वास्थ लाभ हेतु जैन पंचायत ने विशेष आग्रह किया है जिससे बढते संक्रमण को रोका जा सके।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button