खबरबुंदेली

ललितपुरः 26 जोड़ों ने कहा कुबूल है, कुबूल है

नव दंपत्तियों के निकाह के साक्षी बने बाबा सदनशाह
ललितपुर। कौमी एकता के प्रतीक हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्लाह अलैह के उर्स में जहां तीन दिन तक मुशायरा और कव्वालियों का दौर चलता रहा, वहीं आखिरी दिन इज्तिमाई शादियों में 26 मुस्लिम जोड़ों के निकाह हुए । हजरत बाबा सदनशाह के दरबार में नायबशहर पेश इमाम हाजी मोहम्मद इलयास के अलावा अन्य इमामों ने सभी जोड़ों का निकाह करवाया । हजरत बाबा सदनशाह के 103 वें उर्स के आयोजन के पांचवें दिन इतवार को दरगाह परिसर में इज्तिमाई शादियों के लिए पंजीकृत जोड़े अपने रिश्तेदारों के साथ उपस्थित हुए । इज्तिमाई शादी के आयोजन में 26 जोड़ों का शरीअत के अनुसार निकाह संपन्न कराया गया । पहले दोनों पक्षों की रजामंदी के लिए काजियों ने निकाह में जोड़ों से कबूलनामा करवाया । इसमें जैसे ही वधु पक्ष की ओर से कुबूल की आवाज सुनाई दी और मेहर तय होने के साथ निकाह की अन्य परंपरागत प्रक्रियां शुरु हो गईं । कोविद -19 की वजह से दरगाह परिसर में नए जोड़ों व उनके नए जीवन को खुशामदीद कहने आए केवल रिश्तेदार ही मौजूद रहे अन्य किसी को उर्स कमेटी ने निकाह में शामिल होने की इजाजत नही दी थी। इज्तिमाई शादियां सादगी से मनाने के लिए उर्स कमेटी ने पहले ही हिदायत दे रखी थी , इन महत्वपूर्ण क्षणों को रिश्तेदार तथा उनके दोस्त यादगार बनाने के लिए दरगाह परिसर धूमधड़ाका नहीं कर सके। बिना धूमधड़ाके शादियों की रश्में अदा करनी पड़ी। नये जीवन की शुरुआत करने वाले जोड़ों को गृहस्थी में काम आने वाले सामान की नुमाइश कमेटी द्वारा परिसर में लगाई गई । निकाह संपन्न होने के साथ ही जोड़ों को कुरआन शरीफ , अलमारी , पायल , बिछूड़ी,सिलाई मशीन, के अलावा अन्य सामान भेंट किया गया । उक्त जोड़े नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों आए थे । उन्होंने बाबा सदनशाह की पवित्र दरगाह पर हाजिर होकर अपने दांपत्य जीवन को कुशल व सानंद संचालित रखने के लिए दुआएं मांगी । नव दंपत्तियों को आशीष व शुभकामनाएं देने के लिए उर्स कमेटी के पदाधिकारियों के साथ नेता व समाजसेवी भी पहुंचे जिसमे समाज वादी पार्टी की पूर्व जिलाअध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी,समाजसेवी खुर्शीद आलम,हाजी मोहम्मद अली राइन ने नव दंपत्तियों अपने दांपत्य जीवन खुशी खुशी व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया। संचालन ने किया । इस मौके पर उर्स कमेटी के सदर हाजी बाबूबदरुद्दीन कुरैशी,जनरल सैकेट्री हाजी साबिर अली, हमीद खाँ मंसूरी नायब सदर सरफराज मेंबर, हाजी अख्तर खान, शरीफ करैशी पूर्व पार्षद, नदीम शबनम, ,अबरार अली पत्रकार, मीडिया प्रभारी रिजबान उज्जमा,, रमजानी दादा,चौधरी बरकत चौधरी असगर, हाजी मोहम्मदअली राइन , अजीम खान, शैख नत्थू उस्ताद,करीम असर,जहीर ललितपुरी,आसिफ कुरैशी,इदरीस कुरैश,मो.रहीस खलीफा, राजू सिंधी,गिरीश पाठक सोनू,सफात मैनेजर, समीर चौबे एड.,एड. शरद चौबे, खुर्शीद आलम,हफीज शॉकर,साबिर खान घड़ी साज,कलीम खान,हाजी इरशाद, आसिफ पठान, मजीद खान, टाल वाले, मुस्तफा मेंबर,जमील अहमद एड., शाकिर खाँ, मुस्ताक खान,अब्दुल बारी सदन,एड.आरिफ बेग, खुर्सीद मुंशी, यूसुफ सिलगन,लियाकत अली, सब्बीर मंसूरी,करीम मंसूरी बिरधा,मो. जमील बाबू,चौधरी अजमेरी भूरा,आशिद खां रोवी,साजिद खान,एड.रामगोपाल अहिरवार,समद खाँ,हाजी सत्तार, मुश्ताक खान,मुशीर कुरैशी,जुनैद मंसूरी, सदाकत टेलर, शहजाद खान, यामीन वारसी ,इमरान मंसूरी,मोहम्मद जमील लालू,मास्टर शकील,नसीमुद्दीन बाबा कुरैशी,रिजबान कुरैशी, बसीम राजा , जानू अली,रिजबान हाजी बस ,जहीर नल फिटर, बिहारी राठौर,बृजेश नारायण त्यागी, मु.शकील कुरैशी, अब्दुल शाकिर , चौधरी मो.बरकत, रज्जब अली शाह खदिम, सलाम शेख जी, शफीक कुरैशी,जाविर खान,शकील रियाज करैशी, मौलाना इकरामुद्दीन, आदिमौजूद रहे। इज्तिमाई शादी होने के बाद नायब सदर अब्दुल रहमान कल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।मंच का संचालन प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री मोहम्मद नसीम व शाकिर अली व नदीम करैशी ने सयुंक्त रूप से किया।
इनका हुआ मंच पर हुआ सम्मान
पगड़ी बांधी व स्मृति चिह्न किया भेंट
कौमी एकता के प्रतीक हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्लाह अलैह के उर्स में कोई चूक न हो जाये न ही कोई अप्रिय घटना हो सके इसके लिए पूरी मुस्तेदी से दिन रात अपने काम को अंजाम देने पर उर्स कमेटी के सदर हाजी बाबूबदरुद्दीन कुरैशी, नायब सदर अब्दुल रहमान कल्ला,जनरल सैकेट्री हाजी साबिर अली ने क्षेत्राधिकारी सदर इमरान अहमद का पगड़ी बांध कर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मनित किया।इसके अलावा कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शुक्ला,एस.एच.ओ.तिलकधारी,उर्स प्रभारी पीर मोहम्मद,चौकी इंचार्ज सुरजीत मिश्रा को भी उर्स कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर इमरान अहमद इस जिले की गंगा जमनी तहजीब तारीफ की। उन्होंने कोविद-19 की गाइड लाइन का पालन करने की सभी अपील की।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button