नियमों को ताक पर रखकर चहेते परिषदीय शिक्षकों को दे दी गई है ज़िम्मेदारी
बरुआसागर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 1160 जनपद झांसी इकाई के जिलाध्यक्ष संजीव तिवारी एवं मंत्री नितिन चौरसिया के नेतृत्व में प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर झांसी को पदेन एआरपी डाइट मेंटर की नियुक्ति के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
प्राचार्य महोदय को अवगत कराया गया कि जिले में पदेन ए आर पी की नियुक्ति जनपद में अकादमिक रिसोर्स पर्सन के कार्य को संपादित करने के लिए की गई है। नियमानुसार उक्त पद पर डाइट के विषय के प्रवक्ता ही नियुक्त किया जाना है परंतु प्रवक्ता के स्थान पर कुछ जुगाड़बाज़ परिषदीय शिक्षकों को नियुक्त कर दिया गया है और उनको निकटवर्ती ब्लॉक आवंटित कर दिए गए हैं। जिससे वह शिक्षक एआरपी पद की आड़ में विद्यालय जाने से बचे हैं और साथी शिक्षकों पर रौब गालिब कर नेतागिरी करते घूमते हैं। संगठन ने मांग की है कि संबंधित विषय के प्रवक्ता उपलब्ध होने पर इस कार्य मे लगे शिक्षक को उक्त पद से तत्काल हटाया जाए तथा प्रत्येक ब्लॉक में एआरपी की यथा शीघ्र नियुक्ति की जाए जिससे विद्यालयों का शैक्षिक अनुश्रवण किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव रावत, संयुक्त मंत्री दीपक बिरथरे, कोषाध्यक्ष हेमंत खरे, संजय द्विवेदी, हरिमोहन पुरोहित, राजीव सोनी, अरविंद वर्मा आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे।