खबरबुंदेली

ललितपुरः फ्रण्ट लाइन वर्कर की तरह अधिवक्ताओं को टीकाकरण करे सरकार-घोष

पहली अप्रैल से पैंतालीस वर्ष से ऊपर सभी का होगा टीकाकरण: सीएमएस
टीकाकरण कराने पहुंचे जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष ने सीएमएस की कार्यप्रणाली को सराहा
ललितपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फ्रण्ट लाइन वर्करों के बाद अब 60 वर्ष की आयु पार करने वाले बुजुर्गों व बीमार लोगों को कोवी-शील्ड का टीकाकरण कराया जा रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में कोवी-शील्ड की पहली डोज का टीकाकरण कराने पहुंचे जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश घोष को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डा.अमित चतुर्वेदी की देखरेख में टीकाकरण सफलतापूर्वक कराया गया। इस दौरान जहां एक ओर जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष ने बुजुर्गों के लिए कोरोना संक्रमण के से बचाव के लिए कराये जा रहे टीकाकरण को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं को सराहा तो वहीं दूसरी ओर सीएमएस ने भी टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारियां दी।
टीकाकरण उपरान्त जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश घोष ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 60 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों को कराये जा रहे टीकाकरण का यह चरण काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण से सभी को सफलता पूर्वक लाभान्वित करने के लिए जिला अस्पताल प्रशासन के मुखिया डा.अमित चतुर्वेदी सीएमएस द्वारा बेहतर व्यवस्थायें की गयीं हैं। जहां बुजुर्गों को बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करने व टीकाकरण के उपरान्त नियमानुसार 30 मिनिट तक बैठाने की बेहतर व्यवस्था की गयी है। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हुये कहा कि प्रदेश भर के अधिवक्ताओं को जो कि नियमित रूप से पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए न्यायिक भवन पहुंचते हैं और कई लोगों के सम्पर्क में आते हैं। ऐसे में अधिवक्ताओं को भी फ्रण्ट लाइन वर्कर की भांति टीकाकरण से प्रथम वरीयता पर लाभान्वित किया जाये। सीएमएस (पुरुष अस्पताल) डा.अमित चतुर्वेदी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अस्पताल में सुगमता से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी पहली अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए दो गज की दूरी और मास्क को जरूरी रखें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक जानकारी रखकर सतर्क रहें सुरक्षित रहें। इस दौरान युवा अधिवक्ता रविन्द्र घोष व पत्रकार अमित लखेरा, देवेन्द्र साहू, अमित प्रजापति भी मौजूद रहे।

✍️अमित लखेरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button