उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कुल चार चरणों मतदान 15 अप्रैल,19 अप्रैल,26 अप्रैल, 29 अप्रैल को होगा। यूपी में 2 मई से मत गणना शुरू हो जाएगी।
आइये आपको बता दें कि कहाँ कहाँ होगी मत गणना
प्रथम चरण में 15 अप्रैल को होगा झांसी जिला में मतदान
प्रथम चरण झांसी- चित्रकूट
3 अप्रैल से 4 अप्रैल को होगा नामांकन
5 अप्रैल से 6 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा
7 अप्रैल को उम्मीदवार वापस लें सकेंगे पर्चा
7 अप्रैल को समय 3 बजे होगा प्रतीक आवंटन
15 अप्रैल को होगा मतदान
दूसरा चरण ललितपुर -महोबा
7 अप्रैल से 8 अप्रैल को होगा नामांकन
9 अप्रैल से 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा
11 अप्रैल को उम्मीद वार वापस लें सकेंगे पर्चा
11 अप्रैल को समय 3 बजे होगा प्रतीक आवंटन
19 अप्रैल को होगा मतदान
तीसरा चरण – जालौन हमीरपुर
13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल को होगा नामांकन
16 अप्रैल से 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा
18 अप्रैल को उम्मीद वार वापस लें सकेंगे पर्चा
18 अप्रैल को समय 3 बजे होगा प्रतीक आवंटन
26 अप्रैल को होगा मतदान
चौथा चरण
17 अप्रैल एवं 18 अप्रैल को होगा नामांकन
19 अप्रैल से 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा
21 अप्रैल को उम्मीद वार वापस लें सकेंगे पर्चा
21 अप्रैल को समय 3 बजे होगा प्रतीक आवंटन
29 अप्रैल को होगा मतदान