खबर
दमोह : राहुल सिंह को भाजपा ने घोषित किया उपचुनाव का उम्मीदवार
दमोह उपचुनाव के लिए बीजेपी ने राहुल सिंह लोधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। केंद्रीय चुनाव समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस और विधायकी से इस्तीफा दिया था। इसके बाद दमोह में 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। कांग्रेस ने अजय टंडन को अपना जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है। वहीं भाजपा से टिकट मांग रहे सिद्धार्थ मलैया ने भी आज ही चुनाव न लड़ने और भाजपा प्रत्याशी के साथ प्रचार करने का ऐलान किया था।