ललितपुरः प्राईवेट अस्पतालन में भओ विवाद, लिखो गओ मुकद्दमा
ललितपुर। इन दिनों शहर के दो निजी अस्पतालों का विवाद खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इनमें एक निजी अस्पताल ने अपने कर्मचारी को ढाल बनाकर दूसरे निजी अस्पताल के कुछ लोगों के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर करते हुये आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मामला दर्ज करा दिया है। दर्ज किये गये मामले में कई आरोप लगाये गये हैं, लेकिन यह आरोप धरातल पर कितने ठीक व सटीक हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि शिकायतकर्ता पर भी पूर्व में आपराधिक मामला दर्ज है। ऐसे में दूसरे निजी अस्पताल के लोगों का कहना है कि महिला अस्पताल में सुदूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों को जानमाल का भय दिखाकर सिद्धंन रोड स्थित उक्त निजी अस्पताल में लूट-खसोट मचा दी जाती है। इससे लोगों को राहत दिलाने के लिए वह कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते इस तरह के फर्जी मामले दर्ज कराते हुये भय का वातावरण बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं दूसरे अस्पताल के लोगों ने तो उक्त अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक पर डिग्री तक न होने का संगीन आरोप लगाते हुये मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर दी। यह मसला कितने दूर तक जाता है यह भविष्य की गर्त में है। लेकिन यह तो स्पष्ट है कि महिला अस्पताल से फल-फूल रहे दलालों पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन संजीदा नजर नहीं आ रहा है।