भितरवार। घाटमपुर के पास इंडियन गैस एजेंसी के समाने सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक मारुति वैन को चालू करते समय अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की चंद मिनटों में वैन जलकर खाक हो गई। तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया लेकिन तब तक वैंन खाक हो चुकी थी। घटना के समय गाड़ी चालक मालिक रामदीन प्रजापति पुत्र डब्बूराम प्रजापति मामूली झुलस गए। गनीमत रही की गाड़ी में विस्फोट नहीं हुआ और वही चालक रामदीन की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा। जैसे ही गाड़ी में आग लगी तब गाड़ी घर के बाहर रखी थी, लेकिन चालक आग लगी गाड़ी को चलाकर रोड़ पार एक तरफ ले गए। वैन में भीषण आग की घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।