
इंदौर में जश्न के दौरान हुआ विवाद – पुलिस को सभालना पड़ा मोर्चा
भारत की जीत के ऐतिहासिक मौके पर होने वाले विजय जुलुस के दौरान हिंसा हो गयी जिसमे जुलूस पर पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी
भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत के जश्न में निकाले गए विजय जुलूस के दौरान इंदौर के महू इलाके में अचानक माहौल बिगड़ गया। जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। हालात और खराब तब हो गए जब कुछ लोगो ने वाहनों में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ करने लगे।
चलिए जानते है कैसे भड़की हिंसा?
क्रिकेट प्रेमियों का जुलूस जब जामा मस्जिद के पास पहुंचा, तो वहां खड़े कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक दोनों पक्षों में झड़प होने लगी और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालात बेकाबू होते ही कई बाइक और गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं।

पुलिस की तुरंत कार्रवाई
हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। महू में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें – प्रशासन
इंदौर पुलिस ने साफ किया है कि की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की नई घटना को रोका जा सके।