सागर नगर निगम द्वारा खुरई रोड स्थित भाग्योदय अस्पताल के सामने 2 करोड 51 लाख की लागत से बनवाये गये आचार्य श्री विद्यासागर बसस्टेण्ड (खुरई बसस्टेण्ड) का लोकार्पण आज 14 फरवरी 2021 को म.प्र.शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सागर सांसद सागर विधायक शैलेन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे। इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिन लोगों के पास नजूल के मकान जमीन हैं उन्हें फ्री होल्ड कर दिया जाएगा तथा वह उसके मालिक हो जाएंगे यह योजना बना रहे हैं। सागर में जल्द सफाई मित्र योजना को भी लागू किया जाएगा जिसके चलते मशीनों से शहर की सफाई होगी इसके अलावा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शहर विकास के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा करते हुए शहर विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मीडिया को दी।