गरौठा झांसी|कस्बा गरौठा के मोहल्ला द्वारकापुरी निवासी जानकी प्रसाद पुत्र लछूराम ने दिनांक 12/2/2021 को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह पास ही के ग्राम सिमरधा में मेले में दुकान लगाने के लिए पांच दिन पहले गया था|
मेले में जाने से पहले घर के सभी कमरों में ताले लगा दिए थे|
जब मेरे पिताजी साफ सफाई के लिए सुबह मकान पर आए तो पता चला कि मकान के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था जब अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हुए थे इसके बाद पिताजी ने फोन द्वारा मुझे सूचना दी|सूचना पाकर हम दोनों पति पत्नी मेले से तत्काल घर वापस आ गए जब हमने अपने मकान पर जाकर देखो तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए पड़े हुए थे लाखों रुपए नगद एवं सोने चांदी के जेवरातो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था|
मेरे मकान में लाखों की चोरी हो जाने पर हमने पुलिस को इसकी सूचना दी|चोरी की सूचना पाकर एसआई आशुतोष पटेल एसआई सोनपाल सिंह एसआई गुलाब सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया|
पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की छानबीन की जा रही है|