ललितपुर: ताबड़तोड़ विद्युत कटौती पर ललितपुरियो ने सौपा आभार पत्र
*ताबड़तोड़ विद्युत कटौती पर अनोखा प्रदर्शन
*बुन्देलखण्डी भाषा में आभार पत्र से दी शब्दांजलि
ललितपुर। वर्तमान में चल ताबड़तोड़ तरीके से चल रही विद्युत कटौती को लेकर शहर के युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन करते हुये विद्युत विभाग पहुंच कर अधिकारियों को आभार पत्र सौंपा है। पत्र में बुन्देलखण्डी भाषा का प्रयोग करते हुये बताया गया है कि ललितपुर के समस्त गणमान्यों को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये हम ललितपुरिया बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है। आप सभी लोग अपनी पूरी लगन, मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा के साथ हम ललितपुरियों को विद्युत उपभोक्ता की सूची में बराबर से बनाये हुये हैं (और हम बने भी रहेंगे)। हम ललितपुरिया आभार प्रकट करते हैं। आप सभी का कि विभागीय कृपा से हम हर 10 से 15 मिनट में लाईट का चालू और बन्द होने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं। कभी- कभी आप लोग पूरी रात्रि या पूरे दिन की भी विद्युत व्यवस्था बन्द करके हमारा विद्युत बिल बढ़ने से बचा देते हैं। हम आप सभी अधिकारीगणों के इसलिये भी आभारी है कि आप हमारे फोन की बैट्री एवं बिल या मिनट का भी खर्च बचा देते हैं (अपना फोन न उठाकर), (समस्या भले कोई भी हम सभी आपके आभारी है क्योंकि आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली 24 घंटे बिजली की योजना को पूरा न करके बिजली की बचत कर रहे है। हम सभी आपके आभारी है कि छोटे- छोटे फॉल्ट को कई घंटो के अथक प्रयासों में दुरूस्त कराने में आपका अतुलनिय योगदान है। हम ललितपुरिया आप सभी गणमान्य अधिकारियों का अभार इसलिये भी प्रकट करते हैं कि आपको हम जनता के हितों से लगभग कोई सरोकार नहीं है। आप मेंटीनेन्स के नाम पर अखवार में खबर देकर दिनों दिन लाईट बन्द करते हैं उससे ज्यादा आप बिना मेंटीनेन्स के भी विद्युत चौपट रखते हैं ताकि हम सभी घर में न रहकर अपने कार्यों पर जायें इसके लिये हम आपके आभारी हैं। इतने सब और बल्कि इससे भी कहीं ज्यादा किये जा रहे आपके उपकारों से हम ललितपुरियों का मन बहुत प्रफुल्लित है हमारे परिजनों और पूर्ण जनपदवासियों को आपको आभार प्रकट करने हेतु शब्दों का टोटा है। अत: सभी गणमान्य अधिकारियों को इन्हीं शब्दों के रूप में सजाई यह शब्दांजलि प्रशस्ति पत्र के रूप में पुष्प सहित भेंट कर रहे है।