पाली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम जिले के आवासीय पाली तहसील मुख्य भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्य मंत्री श्रम और सेवायोजन विभाग मनोहर लाल पंथ, विधायक सदर रामरतन कुशवाहा,जिला अध्यक्ष भाजपा जगदीश सिंह लोधी और जिला अधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की उपस्थिति में एनआईसी की वीसी रूम में किया गया। लोकार्पण के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18 जन परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए सभी संबंधित जनपदों की जनता बधाई की पात्र है ।उन्होंने बताया कि विगत 3 वर्षों में एक मंडला आयुक्त आवासीय भवन, 8 तहसील कार्यालय भवन, 19 तहसीलों में 73 भवनों का निर्माण कराया गया। समस्त लोकार्पित परियोजनाओं के लिए उन्होंने राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना को लागू करके इस अभियान को सफल बनाने का कार्य किया ।इसके उपरांत राज्यमंत्री ,सदर विधायक ,जिला अध्यक्ष भाजपा एवं जिला अधिकारी ने एनआईसी हॉल में तहसील पाली के आवासीय मुख्य भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी अनिल कुमार मिश्र,अपर जिला अधिकारी न्यायिक रजनीश चंद्र राय,अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति लवकुश त्रिपाठी, उप जिला अधिकारी पाली अविनाश त्रिपाठी ,उप जिला अधिकारी रमेश चंद्र ,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक कुमार सक्सेना उपस्थित रहे।
✍️ जगदीश राय मोनू