खबरखेल जगतमनोरंजन

टीम इंडिया ने लगातार चौथी वनडे सीरीज जीती दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 38.1 ओवर में सिर्फ 161 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। मैच में शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। इसके बाद संजू सैमसन के 43 रन के दम पर भारत को जीत मिली। वहीं, धवन और शुभमन गिल दोनों के बल्ले से 33-33 रन निकले। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट ल्यूक जॉन्गवे ने लिए। दोस्तों भारतीय टीम ने वनडे में लगातार चौथी सीरीज जीती है। इससे पहले उन्होंने 2 बार वेस्टइंडीज और एक बार इंग्लैंड को इसी साल हराया है। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। भारत ने पहले वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।रारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। केएल राहुल का यह फैसला सही साबित हुआ और जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। यह लगातार 7वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच है, जिसमें जिम्बाब्वे टीम इंडिया के खिलाफ पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाया।

जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में आखिरी बार 10 जुलाई 2015 को हरारे के इसी मैदान पर 50 ओवर बल्लेबाजी की थी। यही नहीं, यह लगातार छठा मौका है, जब जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में 200 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है। जिम्बाब्वे ने इससे पहले एकदिवसीय मुकाबलों में भारत के खिलाफ 12 जुलाई 2015 को 200 रन का आंकड़ा छुआ था। उसके बाद से दोनों के बीच 6 वनडे खेले गए और सभी में जिम्बाब्वे की टीम 200 रन के अंदर ढेर हो गई। टीम इंडिया की जिम्बाब्वे के खिलाफ यह लगातार 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है। जिम्बाब्वे ने आखिरी बार भारत के खिलाफ फरवरी 1997 में वनडे सीरीज जीती थी। वह भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की पहले वनडे सीरीज जीत भी थी। उसके बाद से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 7 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गईं और सभी को टीम इंडिया जीतने में सफल रही। 1997 से वनडे सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया अगर ये मैच जीत जाती है तो वह ZIM के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीतेगी। आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को वनडे सीरीज में हराया था।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button