*संपूर्ण समाधान दिवस पर आये सात शिकायत पत्र*
*उपजिलाधिकारी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा*
पाली: कोरोना काल के बाद अब जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है । संक्रामक महामारी से अब निजात पाने की उम्मीद इसलिए की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान बहुत ही कम मात्रा में मरीज निकल रहे हैं। इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार अब गरीब और मजलूमों को एक ही छत के नीचे न्याय दिलाने की प्रक्रिया भी समाधान दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से प्रारंभ हो गई है। इसी सिलसिले में मंगलवार को उपजिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी और क्षेत्रीयाधिकारी श्याम नारायण, तहसीलदार अभिषेक कुमार की मौजूदगी में पाली तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सात शिकायत पत्र आये। विकास के दो राजस्व के दो पुलिस के एक चिकित्सा के एक विधुत के एक शिकायत पत्र आये। उपजिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि जल्द से जल्द शिकायत पत्रों का समाधान किया जाए। समस्त विभागीय अधिकारी शिकायत कर्त्ताओं से शांति और संयम से बात करें जिससे वह अपनी बात रख सकें, ताकि लोगों को भटकना न पड़े और उसके लिए न्याय मिल सके। साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील के सभी थानों के थाना अध्यक्ष, समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
✍️रिपोर्ट जगदीश राय मोनू