स्कोर्पियो व स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत , दो की हालत गंभीर
झाँसी के मऊरानीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग झाँसी खजुराहो पर बड़ा गांव तिगैला के पास स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे स्कॉर्पियो पलट गई और स्विफ्ट कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लगभग सभी लोग बाल-बाल बचे। लेकिन दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सोमवार की सुबह मऊरानीपुर कि राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो पर बड़ा गांव तिगैला के पास छतरपुर गांव की ओर से आ रही स्विफ्ट कार जैसे ही मऊरानीपुर के नजदीक पहुंची तभी झांसी की ओर से छतरपुर की ओर जा रही स्कार्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि स्कॉर्पियो टकराकर पलट गई और स्विफ्ट कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें सवार प्रीति पत्नी नितिन, मनोज कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी नौगांव मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने झाँसी रिफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।