भितरवार। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पिछले दो महीने से नगर और अंचल में चलाया जा रहा है महा समर्पण निधि अभियान जहां अब अपने अंतिम चरण में आ गया है।वही अब अंतिम चरण में प्रशासनिक अधिकारी और भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालु भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। और महा समर्पण निधि अभियान में अपनी स्वेच्छा निधि देकर राम काज में भागीदार बन रहे हैं। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भूख प्यास की चिंता न करते हुए राम दूत बनकर भगवान श्री राम के इस आलौकिक कार्य में जुटे हुए हैं। कभी सुबह तो कभी शाम तो कभी दोपहरी में भी रामदूत घर घर पहुंच कर राम काज में आमजन से सहयोग प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में राम काज के लिए गांव-गांव राम दूतों की टोलियां पहुंच रही है और समर्पण निधि प्राप्त कर रही हैं। इसी क्रम में नगर और अंचल के प्रमुख स्वेच्छा निधि दानदाताओं में भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत द्वारा 21 हजार, भितरवार प्रभारी तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव द्वारा 11 हजार, जनपद सीईओ अशोक शर्मा द्वारा 21 हजार रुपए इस समर्पण नदी मंदिर निर्माण के लिए दी। रामदूत द्वारा प्राप्त की गई। वहीं कई जगह भगवान श्री राम के अनुयायियों द्वारा महा समर्पण निधि अभियान में लगे राम दूतों का पुष्प हार पहनाकर भी स्वागत किया गया। इस दौरान श्री राम मंदिर निर्माण में निर्मल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान संजीव बंसल डॉ,आरपी सिंह, श्याम पाठक, पंकज दुबे, डॉ जितेंद्र सिंह रावत, बृजेंद्र सिंह रावत आदि पूरी तल्लीनता के साथ कार्य में जुटे हुए हैं।