मोहन्द्रा- जिले भर में प्रसिद्ध कुआंताल मेला के तालाब का सफाई कार्य युवाओं द्वारा किया गया। घंटों सफाई कार्य करने के बाद इन युवाओं द्वारा लगभग एक ट्राली कचरा और जलीय वनस्पति तालाब से बाहर निकाली गई। तालाब की साफ सफाई कर श्रमदान में पसीना बहाने वाले युवाओं ने क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि कंकाली मैया के यहां दर्शन करने आने वाले और तालाब किनारे स्नान आदि करने वाले व्यक्ति पॉलीथिन का प्रयोग ना करें व साबुन, शैंपू वगैरह के पाउच तालाब में ना फेंके। जल स्तोत्र में गंदगी ना फैलाना भी एक प्रकार का पुण्य कार्य ही है। तालाब की साफ सफाई में प्रमुख रूप से हरदुआ चौकी में पदस्थ एसआई भानू प्रताप सिंह चौहान, आनंद परौहा , दयाशंकर लोधी, सत्य प्रकाश गुप्ता, हेमंत गुप्ता, विवेक गुप्ता, डॉक्टर विक्रम सिंह ने सहयोग दिया।