दिनारा: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न-उत्सव के कार्यक्रम में पात्र लोगों को बांटा जा रहा है गेहूं- सुनील गुप्ता
पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदान किया जाने वाला गेहूं नवंबर तक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पिछले वर्ष अप्रैल 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई थी। इसमें एएवाई, बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। अब इस योजना की समयावधि को बढ़ा दिया गया है। ग्राम सेमरा में पात्र लोगों को पांच-पांच किलोग्राम गेहूं प्रदान करते हुए सुनील गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट के बीच सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है। अब योजना के तहत फ्री राशन नवंबर तक मिलता रहेगा। गत वर्ष मार्च में केंद्र सरकार ने महामारी के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लाकडाउन लगाने का एलान किया था। इसी दौरान केंद्र सरकार ने योजना की शुरुआत की थी। कोरोना सकंट के बीच सरकार ने इस योजना के तहत गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, किसान मोर्चा जिला महामंत्री रामकृष्ण यादव, शैतान सिंह गुर्जर ग्राम पंचायत सचिव अनुसूचित जनजाति मंडल अध्यक्ष कमलेश आदिवासी एवं दिलीप वानखेड़े विक्रेता द्वारा उचित मूल्य की दुकान ग्राम सेमरा पर गांव के पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क खाधान्न वितरण किया गया।