अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन में शामिल होगी मां पीतांबरा मंदिर की मिट्टी
पवित्र मिट्टी से भरा कलश हुआ रवाना
भाजपा नेता जय भान सिंह पवैया अयोध्या लेकर जाएंगे पवित्र कलश
दतिया: अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन में मध्यप्रदेश के दतिया स्थित देश भर में ख्याति प्राप्त देवी तांत्रिक शक्तिपीठ मां पीतांबरा की मिट्टी शामिल होगी। इस पवित्र मिट्टी को अयोध्या श्री राम जन्म भूमि भूमि पूजन में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जय भान सिंह पवैया लेकर जाएंगे। दतिया भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संघ के विचारक विक्रम बुंदेला बाबा ने लाखों लोगों की मनोभावनाओं के अनुरूप इसके लिए श्री जयभान सिंह पवैया को श्री राम जन्मभूमि निर्माण भूमि पूजन में शामिल होने के लिए मिले आमंत्रण के अनुसार श्री पीतांबरा मंदिर की पवित्र मिट्टी का कलश ले जाने का आग्रह किया और इस आग्रह को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि निर्माण समिति ने स्वीकार करते हुए अनुमति दे दी। यहां यह उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया उन गिने-चुने लोगों में शामिल हैं जिन्हें श्री राम जन्मभूमि निर्माण पूजन कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला हुआ है।
दतिया देवी पीताम्बरा मन्दिर की पवित्र मिट्टी से भरे इस कलश को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम बुंदेला में नगर के प्रमुख मार्गो से भक्तों को दर्शन के लिए निकाला। कान्हा उत्सव वाटिका में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने पवित्र कलश को लेकर कार्यक्रम “नमन “आयोजित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता विक्रम बुंदेला का सम्मान किया और पवित्र कलश मैं श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी पत्रकारों ने अपना हाथ लगाकर इसे अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के लिए रवाना किया। दतिया श्रमजीवी पत्रकार संघ ने लाखों लोगों की आस्था का कलश ले जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम बुंदेला शॉल श्रीफल भेंट करते हुए स्वागत किया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव मनोज गोस्वामी, जिला अध्यक्ष तत्वज्ञ सिंह सिसोदिया , संभागीय उपाध्यक्ष संतोष तिवारी जगत शर्मा मनोहर कुशवाह, राजेंद्र पटवा प्रदीप गोयल राजीव मिश्रा भानु शर्मा आकाश यादव नीरज ठाकुर रमाकांत मिश्रा रविदीप लिटोरिया अभिषेक शुक्ला आकाश श्रीवास्तव चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव लव प्रसाद केवट राजेन्द्र गुप्ता मुनीम करण आदि पत्रकार गण शामिल रहे।
दतिया से राजेंद्र पटवा