महोबा: शनिवार को जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में ग्राम प्रधान/ ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य का नामांकन किया जा रहा है।इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के साथ चरखारी तथा कबरई विकास खण्ड में पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही ADM/ASP महोबा द्वारा भी नामांकन स्थलों का दौरा किया गया तथा नामांकन को लेकर ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
बतादें कि कोविड प्रोटोकॉल व सुरक्षा के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ग्राम प्रधान/ ग्राम पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए क्रमशः विकासखण्ड कबरई में 13 और 9, विकासखण्ड चरखारी में 8 और 4, विकासखण्ड पनवाड़ी में 9 और 5 तथा विकासखण्ड जैतपुर में 9 और 5 काउंटर बनाये गए हैं।नामांकन कराने के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, इसको लेकर डीईओ ने कहा कि नामांकन में आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए, जो भी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी।
एसपी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत नामांकन स्थलों पर पूरी तरह से नाकाबन्दी की गई है।चारों तरफ से बैरियर व बैरिकेडिंग कर सम्पूर्ण परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।मुख्य गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।मुख्य गेट पर महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गयी है, जिससे महिला प्रत्याशियों की, 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।